14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, अपहरण नहीं, हमने प्रेम विवाह किया हैं

एसपी के जनता दरबार में सवा सौ मामलों की हुई सुनवाई संवाददाता, गोपालगंजएसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में सवा सौ मामलों का निष्पादन किया गया. उन्होंने एक – एक वादी से पूछताछ की तथा उनकी समस्याओं का तुरंत निबटारा किया. प्रेम विवाह करनेवाली युवती कटेया थाने के ओझा अमही गांव की अर्चना ने […]

एसपी के जनता दरबार में सवा सौ मामलों की हुई सुनवाई संवाददाता, गोपालगंजएसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में सवा सौ मामलों का निष्पादन किया गया. उन्होंने एक – एक वादी से पूछताछ की तथा उनकी समस्याओं का तुरंत निबटारा किया. प्रेम विवाह करनेवाली युवती कटेया थाने के ओझा अमही गांव की अर्चना ने रक्षा की गुहार लगायी है. उसका कहना है कि वह अपनी मरजी से फुलवरिया थाने के चमारी पट्टी गांव के राजेश पांडेय के साथ प्रेम विवाह किया है. वह बलिया है, जबकि उसकी मां ने उसके पति राजेश पांडेय पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने फुलवरियां के थानाध्यक्ष को युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराने का आदेश दिया. वहीं, शहर के वार्ड 17 नोनिया टोली के निवासी पड़ोसी द्वारा रास्ता रोक दिये जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी. एसपी ने नगर इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर रास्ता खुलवाने का आदेश दिया. कुचायकोट थाना क्षेत्र की महिला ने मनचलों से रक्षा की गुहार लगायी. जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें