गोपालगंज : छात्र ने अपनी क्रांतिकारी योजना कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत कमला राय कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन कर की. छात्र राजद जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने नेतृत्व किया. जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने बताया कि यह कोई आम आंदोलन की शुरुआत नहीं है.
यह एक क्रांतिकारी योजना है, जो छात्र राजद द्वारा शुरुआत इंटर एवं स्नातक में सीट बढ़ाये जाने की मांग की है. कमला राय कॉलेज परिसर में बैठक की सुविधा, शौचालय की सुविधा तथा छात्रों की पढ़ाई करने के लिए जजर्र भवन तथा बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गयी है.
छात्र राजद जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव पिछले सत्र में भी छात्र राजद के पदाधिकारियों के साथ कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए आमरण अनशन कर चुके हैं. कुलसचिव विजय प्रताप सिंह के हस्तक्षेप के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन की वही व्यवस्था है. फिर नये सत्र में छात्र राजद पढ़ाई शुरू करने के लिए आमरण अनशन करेगा तथा गांव-गांव जाकर छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए प्रेरित करेगा.
कमला राय कॉलेज के अध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने बताया कि छात्र राजद द्वारा मजबूर होकर छात्र-छात्राओं के हित में छात्र राजद के हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से दूर-दराज के छात्र-छात्रा राजद के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे.
इस प्रदर्शन में प्रधान महासचिव अंजली सिंह, अबुल हसन सोनू, प्रवक्ता इमरान अली, धर्मराज मांझी, राजू यादव, भवेश सिंह यादव, मुकुल बैठा, म परवेज आलम, आफताब आलम, सुजीत कु, अंकित यादव, शमीम सोनू, निशांत कुमार, गोलू कुमार, विवेक चौबे, भाई जिमी, रहमत अली, अनु कुमार, म हुसैन आदि मौजूद थे.