::प्रभात फॉलोअप:: गांव में कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन का था विवाद दोस्त के बुलाने पर ही चंवर की तरफ गया था नेसार अपराधियों की हुई पहचान, छापेमारी में जुटी पुलिससंवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट के उचकागांव में छात्र को फांसी पर लटकाने का मामला गरमाने लगा है. बदमाश दुश्मनी का बदला बेटे को मार कर लेना चाहते थे. इस सलाउद्दीन बेटे मो नेसार आलम को झांसा देकर चंवर की तरफ ले गये. चंवर में पिता को न देख छात्र नेसार घबरा गया. उसने भागने की कोशिश भी की. इस पर बदमाशों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. छात्र के पिता ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन का विवाद था. सोमवार की रात बदला लेने के उद्देश्य से पांचवीं कक्षा के छात्र नेसार आलम को चंवर में ले गये. बदमाशों में घायल छात्र का एक करीबी दोस्त भी शामिल था. दोस्त को देख वह चंवर में जाने को राजी हो गया. उसे तनिक भी इस बात एहसास नहीं था कि दोस्ती का खून भी हो सकता है. हुआ वही, दोस्त ने प्लानिंग के तहत उसे चंवर तक पहुंचा दिया, जहां पहले से अपराधी मौजूद थे. एकांत चंवर में छात्र की पिटाई कर पेड़ से लटकाया गया. इधर, एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने कांड अंकित कर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
पिता की दुश्मनी का बेटे से लेना चाहता था बदला
::प्रभात फॉलोअप:: गांव में कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन का था विवाद दोस्त के बुलाने पर ही चंवर की तरफ गया था नेसार अपराधियों की हुई पहचान, छापेमारी में जुटी पुलिससंवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट के उचकागांव में छात्र को फांसी पर लटकाने का मामला गरमाने लगा है. बदमाश दुश्मनी का बदला बेटे को मार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement