17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में विद्युत चोरी कर लगाये लगाम

गोपालगंज : जिले में विद्युत कंपनी के द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन ने किया. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में समीक्षा के दौरान कहा कि हर हाल में विद्युत चोरी कर लगाम लगाये. अधिकारी नियमित छापेमारी करे. विद्युत चोरी में पकड़े गये लोगों पर कानूनी कार्रवाई करे. ताकि विद्युत […]

गोपालगंज : जिले में विद्युत कंपनी के द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन ने किया. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में समीक्षा के दौरान कहा कि हर हाल में विद्युत चोरी कर लगाम लगाये. अधिकारी नियमित छापेमारी करे. विद्युत चोरी में पकड़े गये लोगों पर कानूनी कार्रवाई करे.

ताकि विद्युत चोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने शत प्रतिशत मीटर रिडिंग कराये. और मीटर रिडिंग के अनुरूप ही ग्राहकों को विपत्र भेजे. ताकि ग्राहक ससमय अपने बकाये विद्युत विपत्र का भुगतान कर सके. वही पूर्व में जमा कराये गये. आपतियों का ससमय निपटारा करने का निर्देश भी कंपनी के अधिकारियों को दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव के अलावे सहायक अभियंता और कनीय अभियंता सहित कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें