बरौली (नगर) : छपरा-थावे रेलखंड पर रविवार को पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगा कर एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला की मौत के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया, जिसके कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. घटना रतनसराय रेलवे स्टेशन के समीप हुई. मृतक महिला बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव की निवासी रिंकू देवी बतायी गयी है. महिला की शादी कुछ माह पहले कोटवां गांव में हुई थी. खुदकुशी का कदम उठाये जाने का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है. महिला की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने इसकी सूचना थावे जीआरपी को दी. जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरौली थाने के सरेया नरेंद्र की महिला रिंकू की शादी इसी थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में हुई थी. शादी के बाद घर पर किसी बात को लेकर महिला के साथ विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह महिला अपने घर से बिना किसी को बताये निकली. रतनसराय रेलवे स्टेशन के दक्षिण ढाले के पास धोबी टोली गांव के समीप पहुंची. इस बीच पैसेंजर ट्रेन भी आ रही थी. ट्रेन को करीब आते देख महिला ने उसके आगे छलांग लगा दी. चालक ने महिला को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया. तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी. उसके दोनों पैर कट गये. मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
BREAKING NEWS
बरौली में ट्रेन के आगे कूद महिला ने दी जान
बरौली (नगर) : छपरा-थावे रेलखंड पर रविवार को पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगा कर एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला की मौत के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया, जिसके कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. घटना रतनसराय रेलवे स्टेशन के समीप हुई. मृतक महिला बरौली थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement