– शोभायात्रा के साथ श्याम महोत्सव का हुआ श्रीगणेश-शहर की सड़कों व चौराहे से गुजरी झांकी – राधे कृष्ण की भक्ति में झूमे शहरवासीफोटो न. 10,11संवाददाता, गोपालगंजशहर का पोस्ट ऑफिस चौक हो या आंबेडकर चौराहा पुरानी रोड की सड़कें हो या मौनिया चौक, शहर के कण-कण में राधे-राधे गूंज रहा था. रविवार को श्याम बिहारी मुरलीधर कन्हैया की भक्ति में तल्लीन सारा शहर झूम उठा. मौका था शोभायात्रा का. शोभायात्रा के साथ श्री श्याम शरद महोत्सव, 2014 का आगाज हुआ. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ आयोजित मंडल ने राधे कृष्ण की झांकी और शोभायात्रा के साथ किया. शोभायात्रा का शुभारंभ आयोजन स्थल रामवाटिका से हुआ तथा शहर का भ्रमण पुन: आयोजन स्थल पर पहुंचा. बैंड-बाजे, घोड़ा और जयकारे के बीच राधे कृष्ण की झांकी शहरवासियों में कृष्ण भक्ति की अद्भुत भाव जगा रही थी. शोभायात्रा के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया. सोमवार को ख्याति लब्ध कलाकार रात्रि को जहां अपनी भक्ति संगीत से महफिल में समां बांधेंगे, वहीं देवरिया से आयी लीला पार्टी कृष्ण का श्रंृगार एवं भंडारा भी लोगों को आकृष्ट करेगा.
BREAKING NEWS
कण-कण में गूंजा राधे-राधे
– शोभायात्रा के साथ श्याम महोत्सव का हुआ श्रीगणेश-शहर की सड़कों व चौराहे से गुजरी झांकी – राधे कृष्ण की भक्ति में झूमे शहरवासीफोटो न. 10,11संवाददाता, गोपालगंजशहर का पोस्ट ऑफिस चौक हो या आंबेडकर चौराहा पुरानी रोड की सड़कें हो या मौनिया चौक, शहर के कण-कण में राधे-राधे गूंज रहा था. रविवार को श्याम बिहारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement