7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर पिला कर युवक की हत्या

* रात में दोस्तों के साथ घूमने निकला थागोपालगंज : मिश्र बतरहां में एक युवक को जहर देकर हत्या कर दी गयी. फुलवरिया पुलिस कारणों को खंगालने में जुट गयी है. वहीं सदर अस्पताल में परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस खुल कर कुछ भी बताने […]

* रात में दोस्तों के साथ घूमने निकला था
गोपालगंज : मिश्र बतरहां में एक युवक को जहर देकर हत्या कर दी गयी. फुलवरिया पुलिस कारणों को खंगालने में जुट गयी है. वहीं सदर अस्पताल में परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था.

फिलहाल इस मामले में पुलिस खुल कर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां गांव के निवासी गेना मांझी के पुत्र राजेश पासवान ( 30 वर्ष) को सोमवार की शाम उसके कुछ परिचित दोस्त बुला कर ले गया. मंगलवार की सुबह बेहोशी की हालत में उसे घर पहुंचा दिया.

घर पहुंचते ही राजेश अचेत होने लगा. उसने ताड़ी में जहर देकर पिलाने की बात बतायी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भरती कराया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पर परिजनों मे चीत्कार मच गयी. फुलवरिया के थानाध्यक्ष उस्मान अहमद मामले की छानबीन कर रहे हैं. कई ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की है.

* उजड़ गयी चमेली की दुनिया
..और किसी ने सोचा भी नहीं था कि पल भर में चमेली की दुनिया इस तरह उजड़ जायेगी . सदर अस्पताल का कैंपस चमेली की दहाड़ से दहल उठा. वह बार- बार किसी का क्या बिगाड़ने की बात कह कर फफक पड़ती थी. बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला की रहनेवाली चमेली की शादी दो वर्ष पूर्व मिश्र बतरहां के राजेश पासवान के साथ हुई थी. इसे एक बच्ची एक वर्ष की है.

सोमवार की शाम अपने पति को घर से बाहर जाने पर चमेली ने आपत्ति भी जतायी थी, लेकिन दोस्त की आने की बात कह कर राजेश अपनी पत्नी की बात नहीं मानी. वह दोस्ती निभाने के लिए घर से निकल पड़ा. किसी को पता भी नहीं था कि उसकी दुनिया उजड़ जायेगी. चमेली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा. इस घटना ने परिजनों को पूरी तरह से तोड़ दिया है. चमेली और उसके बच्ची के जीवन का कौन सहारा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें