17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्य पार्षद का पलटवार

मुख्य पार्षद ने उठाये कई सवाल वार्ड नंबर दो के पार्षद विरेश राम का हस्ताक्षर था जाली वार्ड पार्षद को गुमराह कर कराया गया सनहा संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद में हाल ही में आयी अविश्वास पर मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ लाये गये अविश्वास 14/1 से गिर […]

मुख्य पार्षद ने उठाये कई सवाल वार्ड नंबर दो के पार्षद विरेश राम का हस्ताक्षर था जाली वार्ड पार्षद को गुमराह कर कराया गया सनहा संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद में हाल ही में आयी अविश्वास पर मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ लाये गये अविश्वास 14/1 से गिर चुका था. अविश्वास के लिए 15 पार्षदों की जरूरत थी, जिसमें वार्ड नंबर दो के पार्षद बिरेश राम तथा पार्षद जय हिंद प्रसाद अनुपस्थित थे. जब 14 सदस्य उपस्थित थे तो जान बूझ कर जाली हस्ताक्षर बिरेश राम का किया गया. नगर पर्षद के रिकार्ड में दर्ज हस्ताक्षर को देखने से स्पष्ट हो रहा. कहीं लौरेश राम लिखा हैं तो कही बिरेश राम, तो कही विभेष राम. इस बीच मुझे बदनाम करने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत बिरेश राम से सनहा दर्ज मेरे और मेरे पति पर कराया गया है. इस पूरे खेल में कार्यपालक पदाधिकारी संलिप्त है. मेरे आवास पर अगर कोई विरोधी पार्षद है तो फोन से बुलाने पर क्यों जायेगा. अगर वह गये भी तो उनके साथ किसी तरह की ऐसी घटना नहीं होगी. इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में सभी फर्जीवाड़े को मैंने दाखिल किया है. जल्द ही न्याय होगा. उधर, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने मुख्य पार्षद के आरोपों से अनभिज्ञता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें