– पीओ स्थापना ने नगर थाने में दर्ज कराया सनहा गोपालगंज. जरा सावधानी बरतें, शिक्षक बनाने के लिए बीइओ बन कर आपको मोबाइल से कोई ठग सकता है. इस तरह के ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह खेल जिले में तीन माह से जारी है. इस मामले में शिक्षा विभाग की स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने नगर थाने में सनहा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई मांग की है. बताया गया है कि मनोज कुमार तीन फरवरी से नौ सितंबर तक गोपालगंज बीइओ के पद पर कार्यरत थे. किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा शिक्षक नियोजन 2008 में शिक्षक बहाली करने की गारंटी देते हुए मनोज कुमार अपने को बीइओ बता कर मोबाइल रिचार्ज करवाया है. ऐसी शिकायत कई व्यक्तियों ने की. जानकारी होने के बाद मनोज कुमार ने संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल न.9472278996 का जिक्र करते हुए सनहा दर्ज कराने का आवेदन दिया है. अब सवाल उठता है कि आखिर वह संदिग्ध मनोज कुमार का ही नाम क्यों लेता है. इधर, इस मामले में थावे थाने के सेमरा गांव की सआ परवीन ने बताया कि मेरे मोबाइल पर 9472278996 से फोन आया कि मैं बीइओ मनोज बोल रहा हूं. आपका नाम शिक्षक नियोजन सूची में है. पांच सौ का रिचार्ज करा दें. अब तक कई लोग इस ठगी के शिकार हो चुके हैं. ठग कौन है इसका खुलासा अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.
BREAKING NEWS
सावधान ! बीइओ बन मोबाइल से की जा रही ठगी
– पीओ स्थापना ने नगर थाने में दर्ज कराया सनहा गोपालगंज. जरा सावधानी बरतें, शिक्षक बनाने के लिए बीइओ बन कर आपको मोबाइल से कोई ठग सकता है. इस तरह के ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह खेल जिले में तीन माह से जारी है. इस मामले में शिक्षा विभाग की स्थापना कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement