गोपालगंज : भाजपा के द्वारा बिहार बंद का असर लगभग पूरे अनुमंडल में देखने को मिला. भोरे प्रखंड के भोरे, हुस्सेपुर, लामीचोर, सिसई सहित अन्य जगहों के बाजार बंद रहे. भाजपा अध्यक्ष मंकेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्च करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाये.
वहीं, विजयीपुर संवाददाता के अनुसार विजयीपुर, मुशेहरी, पगरा, मंझवलिया, बंगरा सहित छोटे-बड़े सभी बाजारों में बंद असर देखा गया. अध्यक्ष शैलेश दूबे के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बैनर पोस्टर के साथ मार्च निकाला. वहीं मीरगंज संवाददाता के अनुसार मीरगंज में बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया.
बंद कराने को लेकर सुबह से ही मीरगंज नगर के कार्यकर्ता बैनर व पोस्टर लेकर नगर में प्रदर्शन किया. भाजपा के वरीय नेता विनोद कुमार, अजय पांडेय, मिथिलेश तिवारी, ज्योति भूषण, मृत्युंजय पूरी आदि के साथ दर्जनों स्थानीय नेताओं ने बंद कराने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों का यातायात बाधित रहा. वहीं कटेया संवाददाता के अनुसार बंद का पूर्णत: असर देखा गया.
भाजपा नेताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. हथुआ संवाददाता के अनुसार बिहार बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बंद समर्थकों ने सड़कों पर जुलूस निकाल कर नारेबाजी की. वहीं पंचदेवरी संवाददाता के अनुसार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में बिहार बंद को सफल बनाया गया.
फुलवरिया संवाददाता के अनुसार फुलवरिया में प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला एवं नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाये. उन्होंने बथुआ बाजार, मिश्र बतराहां, वंशीबतराहां तथा लाइन बाजार में प्रदर्शन किया. उनके द्वारा दुकानें बंद कराने की कोशिश की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय राय, चन्द्रमोहन राय, पारस नाथ सिंह एवं राम नारायण सिंह सहित अनेक भाजपा नेता शामिल थे.
(इनपुट-हथुआ,मीरगंज, विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी , फुलवरिया)