* सभी पंचायतों में शुरू हुआ नर्सरी बनाने का कार्य
गोपालगंज : अब धान के बीचड़े मॉडल नर्सरी में तैयार होंगे. खरीफ महाभियान के अंतर्गत श्री विधि को आगे बढ़ाते हुए रविवार को अभियान का द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया. इसके अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में धान का बीचड़ा गिराने के लिए मॉडल नर्सरी तैयार कराये गये.
इसका उद्घाटन स्वंय जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी ने लाछवार पंचायत में किया. मौके पर उन्होंने किसानों को न सिर्फ मॉडल नर्सरी बनाने की प्रायोगिक विधि बतायी, बल्कि बीचड़ा गिराने की विधि भी बतायी.
मौके पर अधिकारी ने कहा कि श्री विधि अभियान के अंतर्गत धान के उत्पादन को सामान्य से कम लागत में तीन से चार गुना किया जा सकता है. सरकार द्वारा चलाये गये अभियान को शत- प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है. प्रथम चरण में बीज सहित किट का वितरण कर दिया गया है.
अब बीचड़ा तैयार कराने की बारी है. जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ यह कार्य शुरू किया गया है. इसमें सभी कृषि पदाधिकारी किसान सलाहकारों एवं एसएमएस को लगाया गया है. जिले के सभी चयनित किसानों के खेतों में मॉडल नर्सरी का निर्माण विभागीय देखरेख में कराया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में किसान और कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे.