गोपालगंज: जिले के 7650 पूर्व तथा 1460 वर्तमान में नियोजित किये गये कुल 9110 शिक्षकों के मानेदय के लिए शिक्षा विभाग में आवंटन नहीं है.
इसकी जानकारी डीपीओ, स्थापना, बीएन सिंह ने दी. आवंटन नहीं रहने से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सामने समस्या पैदा हो गयी है.
जिले के संबंधित बीइओ द्वारा नियोजित शिक्षकों के मानदेय के लिए उनकी अनुपस्थिति विवरणी डीपीओ, स्थापना कार्यालय में प्रत्येक माह की 25 तारीख तक निश्चित रूप से पहुंच जानी चाहिए. इसके पूर्व संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थिति से संबंधित सूचना नियमानुसार अपने- अपने बीइओ को देते हैं. डीपीओ कार्यालय में अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त होने पर डीपीओ, स्थापना द्वारा आवंटन रहने पर उनके मानदेय के लिए राशि निर्धारित बैंक में भेज दी जाती है.