बादलों ने पूरे दिन डाला डेरा बूंदाबांदी का बना रहा आसार

गोपालगंज : मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है. गुरुवार को पूरे दिन बादल छाये रहे. बूंदाबांदी की संभावना बनी है. आसमान में छाये बादलों की वजह से सुबह में ठंड का एहसास हुआ. दोपहर बाद तक बादलों की ओट से सूरज झाकतें नजर आये. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 2:28 AM

गोपालगंज : मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है. गुरुवार को पूरे दिन बादल छाये रहे. बूंदाबांदी की संभावना बनी है. आसमान में छाये बादलों की वजह से सुबह में ठंड का एहसास हुआ. दोपहर बाद तक बादलों की ओट से सूरज झाकतें नजर आये. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में छाये इन बादलों के पीछे से घने बादलों की एक और सक्रियता पाकिस्‍तान तक पहुंच गयी है जिसके राजस्‍थान से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अगले चौबीस घंटों में उम्‍मीद है.

इसके बाद उत्तर बिहार में बारिश और बूंदाबांदी उम्‍मीद है. बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दिनों की अपेक्षा एक डिग्री अधिक रहा. वहीं न्‍यूनतम पारा 15.0 डिग्री रहा, जो बीते दिनों की अपेक्षा तीन डिग्री अधिक रहा.
एक नजर में प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स
गुरुवार 272 खराब
0-50 सामान्य
51-100 मध्यम
101-200 खराब
201 से अधिक बेहद खराब
नोट : पर्टिकुलेट मैटर (पीएम-प्रदूषक तत्व) माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर में.

Next Article

Exit mobile version