हथियार का भय दिखा नर्तकियों से की छेड़खानी, फिर गहने लूट हुए फरार

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र की हथुआ शाखा नहर के समीप मांझा चतुर्भुज पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने आर्केस्ट्रा पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने नर्तकियों के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी और लूटपाट भी की. मंगलवार की देर शाम हमलावरों ने उस समय घटना को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2019 4:45 PM

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र की हथुआ शाखा नहर के समीप मांझा चतुर्भुज पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने आर्केस्ट्रा पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने नर्तकियों के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी और लूटपाट भी की. मंगलवार की देर शाम हमलावरों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब हैप्पी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अपने निजी वाहन से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रूपी बतरहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान बाइकों पर सवार हथियारों से लैस एक दर्जन हमलावर आ धमके. इन्होंने आगे से गाड़ी रोक दी और उसमें बैठी नर्तकियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्हें व आकेस्ट्रा ग्रुप के सदस्यों को बेरहमी से पीटा.

इतना ही नहीं हमलावरों ने 70 हजाररुपये नगद व गले से चेन, कान के झुमके व गहनों को लूट लिये और गाड़ी का शीशा तोड़ कर फरार हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दो नर्तकियों की स्थिति गंभीर बतायी गयी. घटना को लेकर ग्रुप की एक नर्तकी ने थाने में लिखित शिकायत की है. जिसमें एक नामजद व 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version