गोपालगंज : एनएच 85 पर गोपालगंज से सीवान जा रही सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर थावे रोड में पलट गयी. इस घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आस -पास के लोगों ने काफी मशक्कत कर सदर अस्पताल पहुंचाया. यात्रियों के अस्पताल पहुंचते ही अफरा- तफरी मच गयी.
इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं रहने के कारण कंपाउंडर और अन्य लोगों ने प्राथमिक उपचार किया. इस बीच जब डॉक्टर पहुंचे तो तीन की स्थिति नाजुक देख तत्काल प्रभाव से रेफर कर दिया गया . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5.40 बजे गोपालगंज से सीवान जा रही सीटी राइड बस जैसे ही डॉ आलोक कुमार सुमन के आवास के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर पलट गयी .
इस घटना में गोपालगंज ब्लॉक के समीप के निवासी कुंती देवी , ध्रुपति देवी , शोभा देवी ,सुमन प्रसाद ,मीरगंज के मुन्ना पटेल , थावे के आदित्य कुमार( 12 वर्ष ),भितभेरवां के बिटू कुमार (13 वर्ष) ,मशान थाने के निर्मला देवी ( 40 वर्ष) ,विद्या शंकर , घायल हो गये .घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में उदासीनता के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा .
उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर लिया तथा चालक की तलाश शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को चालक का पता नहीं चल पा रहा है.