कुचायकोट : शादी समारोह से लौट रहे युवक को भठवा मोड़ के पास जजर्र एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया . डेढ़ किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटते हुए ट्रक ले गया. घायल युवक को पुलिस ने कुचायकोट अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . मौत की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया.
उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवावृत गांव के निवासी अशोक कुमार पांडेय (35 वर्ष) यूपी के कुशी नगर जिले के सिसवा नहर से आयी भांजे की बरात में भठवा शामिल होने रविवार की रात पहुंचा था. रात के 8.30 बजे अशोक बाइक से घर लौट रहा था, तभी भठवा मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया.
घटना की सूचना पर कुचायकोट थानाध्यक्ष रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अशोक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया . घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया . पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा ग्रामीणों को सौंप दिया .दाह संस्कार गांव में ग्रामीणों के बीच संपन्न हुआ.