अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस महिलाओं से भिड़ी

महम्मदपुर : थाना क्षेत्र के करसघाट में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस महिलाओं से भिड़ गयी. मां-बेटी के साथ बीच सड़क पर पुलिस ने बदसलूकी की, जिससे परिजनों में आक्रोश है. दरअसल सिधवलिया के सीओ ने करसघाट में सत्यनारायण राय और राममंगल राय के यहां अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. समय पर अतिक्रमण नहीं हटाये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 6:04 AM

महम्मदपुर : थाना क्षेत्र के करसघाट में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस महिलाओं से भिड़ गयी. मां-बेटी के साथ बीच सड़क पर पुलिस ने बदसलूकी की, जिससे परिजनों में आक्रोश है. दरअसल सिधवलिया के सीओ ने करसघाट में सत्यनारायण राय और राममंगल राय के यहां अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. समय पर अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सदर एसडीओ से महिला पुलिस बल और टीयर गैस के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की थी.

मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जब पहुंची तो परिजनों से नोक-झोक हो गयी. पुलिस महिलाओं से भिड़ गयी. इस दौरान महिला पुलिस मौजूद नहीं थी. परिजनों का कहना था कि पुरुष पुलिस महिलाओं से भिड़ गयी. उधर, सीओ अरविंद प्रताप शाही ने कहा कि पुलिस जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने गयी थी. मौके पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार व सिधवलिया के थानाध्यक्ष भी थे.

Next Article

Exit mobile version