गोपालगंज : गंडक नदी हर महीने लोगों की बली लेने लगी है. अप्रैल महीने में यहां नहाने गये आधा दर्जन युवक डूबने लगे थे. इसमें डूबने से इंजीनियर समेत दो की मौत हो गयी थी, जबकि तीन अन्य को यादोपुर के थानाध्यक्ष एवं आसपास के लोग बचाने में सफल रहे थे.
इस घटना को लोग अभी भुला भी नहीं सके थे कि तब तक दूसरी घटना हो गयी. इसमें भी इंजीनियर समेत दो की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गंडक नदी के तट पर पहुंच गये.
ध्यान रहे कि गत 11 अप्रैल को शहर के वार्ड नंबर एक एवं चार के राजवाही कॉलोनी के रहने वाले दीपक कुमार सिंह, अभिजीत कुमार उर्फ विरजन, नीतीश कुमार, रौनक कुमार (11), सौरभ कुमार (13), नीरज कुमार, धीरज कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार सभी रजवाही घाट पर गंडक नदी में नहाने गये थे.