राजवाही घाट (गोपालगंज) : …और आस्था का केंद्र माने जाने वाली नारायणी नदी अब हर साल नरबली लेने पर उतारू है. भगवान विष्णु के प्रिय नारायणी नदी में वशिष्ठा कंपनी के इंजीनियर राहुल कुमार एवं कर्मचारी अरुण कुमार की मौत हो गयी है.
नवरात्र के पहले दिन ही 11 अप्रैल को इंजीनियर बने दीपक कुमार तथा अभिजित कुमार की बली पहले ले चुकी है. बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर घाट पर 15 अप्रैल, 2011 को स्नान करने गये अजरुन साह, आकाश साह, पवन साह की डूबने से मौत हो गयी थी, जबकि तीन फरवरी, 2012 को नाव से काम कर लौट रहे फैजुलाहरपुर गांव के धनु राम तथा जलेश्वर महतो की डूबने से मौत हो गयी थी.
15 अप्रैल, 2012 को फैजुलहार पुर गांव के परमा राय, किशोर कुमार, ज्ञांती देवी, गंगा सहनी, नगु राय, सुखल सहनी, विकेश कुमार, राकेश यादव, जगन्नाथ राय, कमलेश गुप्ता समेत 11 की मौत नाव डूबने से हो गयी थी.
– संजय कुमार अभय –