होली 2023 (Holi 2023) को लेकर शराब माफिया भी पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी को देखते हुए यहां शराब की बिक्री से मालामाल होने के लिए उत्तर प्रदेश से शराब के खेप लगातार भेजे जा रहे हैं. वहीं सीमावर्ती जिलों में बिहार पुलिस ने अब चौकसी बढ़ा दी है.
एक ट्रक व बोलेरो में शराब की खेप धराई
गोपालगंज पुलिस ने कटेया में यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही एक डीसीएम ट्रक व एक बोलेरो को जब्त किया. 30 लाख से अधिक मूल्य की शराब की जब्ती की गयी. शराब के साथ दो तस्करों समेत 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी. जिसमें ये तस्कर बड़ी खेप के साथ पकड़ाए हैं.
यूपी से आ रहे ट्रक में शराब का खेप पकड़ाया
वाहनों की जांच चल रही थी. इसी दौरान यूपी से आ रहे ट्रक (WB-41 F/2662) को जब्त किया. इसमें 2112 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 केन शराब के साथ गया जिले के विष्णुपद थाने के मंगला गौरी के रहने वाले शंभू प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिंद्रा बोलेरो में शराब का खेप धराया
वहीं कटेया थाने के जमुनहां राजेंद्र मोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक महिंद्रा बोलेरो में शराब का खेप धराया. गाड़ी के पीछे डिक्की, अगली सीट एवं बिचली सीट के पास से बंटी-बबली लाइम देसी शराब, मसाला फ्रूटी टेट्रा पैक कुल 1621 पीस प्रत्येक पीस, 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर उचकागांव के बंकीखाल गांव के ईश्वर सिंह के पुत्र अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया. जादोपुर थाने की पुलिस ने एक धंधेबाज को मोटरसाइकिल सहित 45 पीस बंटी बबली के साथ गिरफ्तार किया. जिले भर में अभियान चलाकर कुल 41 तस्करों को दबोचा गया है.
नाव के जरिए नदी मार्ग से भी तस्करी
बता दें कि बिहार में शराब के खेप अब जब सड़क मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ाए जाने लगे तो तस्करों ने नदी मार्ग से भी सप्लाई शुरू कर दी. छपरा में डोरीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी के रास्ते तस्करी किए जा रहे शराब के खेप पकड़े. यहां नाव से 500 से अधिक बोतलों में शराब की खेप लेकर तस्कर जा रहे थे. नाव व शराब की बोतलें जब्त कर ली गयी जबकि तस्कर फरार हो गए.