Gold-Silver Price: बिहार में पिछले एक माह में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट आयी है. एक माह में सोना (22 कैरेट) 1750 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी 6300 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार पटना में सोना (22 कैरेट) का भाव तीन फरवरी को 54450 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो तीन मार्च को घटकर 52600 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत तीन फरवरी को 73300 रुपये प्रतिकिलो थी, जो तीन मार्च को 67000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार की मानें तो दुनियाभर के बाजार में मंदी के चलते सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. उम्मीद है कि आने वाले समय में सोने-चांदी में तेजी आ सकती है.
अप्रैल में चढ़ेगा सोने-चांदी का दाम
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि मार्च में अब अभी लगन नहीं है. ऐसे में उम्मीद है कि सोने और चांदी की कीमतों में अब अप्रैल के महीने में तेजी देखने के लिए मिलेगी. कीमतों में उतार चढ़ाव का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जारी उथल पुथल भी है. हालांकि, देश में सोने की मांग में पिछले वर्ष की तुलना में एक वर्ष तेजी देखने को मिल रही है. आज भी लोगों के लिए गोल्ड एक सेफ इंवेस्टमेंट है.
उत्पाद शुल्क और मेकिंग में रोज आता है अंतर
बात दें कि सोने और चांदी के बाजार में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज में रोज उठा-पटक जारी रहता है. पटना के सर्राफा बाजार में तीन फरवरी को सोने की कीमत 54450 रुपये प्रति दस ग्राम थी. जबकि, चांदी की कीमत प्रति किलो 73300 रुपये थी. जबकि, 28 फरवरी तक सोने की कीमतें टूट कर 52250 रुपये प्रति दस ग्राम तक रह गयी. इसके साथ ही, चांदी की कीमत में प्रतिकिलो 66500 रुपये तक पहुंच गयी.