ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारा धक्का, एक की मौत

गया-चेरकी रोड में चमारी बिगहा-डिरावां गांव के पास गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. इससे गुरुआ थाना क्षेत्र के चिलोर गांव के रहनेवाले हरिचरन चौधरी के बेटे राजेश चौधरी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:57 PM

गया. गया-चेरकी रोड में चमारी बिगहा-डिरावां गांव के पास गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. इससे गुरुआ थाना क्षेत्र के चिलोर गांव के रहनेवाले हरिचरन चौधरी के बेटे राजेश चौधरी की मौत हो गयी. वहीं, मोहनपुर थाना क्षेत्र के भरजरा गांव के रहनेवाले तिलक चौधरी के बेटे अशोक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अशोक का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, शुक्रवार को राजेश चौधरी के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस मामले को लेकर राजेश चौधरी के भाई राकेश चौधरी ने मगध मेडिकल थाने में फर्द बयान कराया है. इस हादसे को लेकर गुरुआ थाना क्षेत्र के चिलोर गांव के रहनेवाले राकेश चौधरी ने मगध मेडिकल थाने के दारोगा को बताया है कि राजेश चौधरी व अशोक चौधरी दोनों रिश्ते में साढ़ू हैं. गुरुवार की रात करीब सात बजे दोनों साढू एक बाइक पर सवार होकर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बिगहा मुहल्ले में आयोजित वैवाहिक समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मौके पर पहुंचे डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायलों में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान राजेश चौधरी की मौत हो गयी. गुरुआ. चिलोर गांव के युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया. मृतक राजेश चौधरी के छोटे-छोटे दो बेटे व दो बेटी समेत चार बच्चे हैं. घर की माली स्थिति ठीक नहीं है. वह ताड़ी उतारकर बेचता था. मौत के बाद घर बेसहारा हो गया. इधर उसके मौत की खबर पर पासी संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रमोद चौधरी, रंजीत चौधरी,पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, संदीप चौधरी, टोला सेवक के प्रखंड अध्यक्ष शंभु चौधरी, प्रदीप चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version