घर बंद कर वैवाहिक समारोह में गया परिवार, चोरों ने बोला धावा

बंद घर में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कटियारीघाट गांव में रहनेवाले विनय कुमार को निशाना बनाया और उनके बंद घर का ताला तोड़ कर वहां रखे हजारों रुपये नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 8:23 PM

गया. बंद घर में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कटियारीघाट गांव में रहनेवाले विनय कुमार को निशाना बनाया और उनके बंद घर का ताला तोड़ कर वहां रखे हजारों रुपये नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. गुरुवार को पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को गया शहर के पंतनगर मुहल्ले में उनके फुफेरा भाई की शादी थी. उसी वैवाहिक समारोह में शिरकत करने वह अपनी मां सहित अन्य परिजनों के साथ चले गये थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और उनके बंद घर में घुस कर चोरी की. चोरों ने उनके घर के दरवाजे को तोड़ दिया था. कमरे में रखा उनकी आलमारी टूटी हुई थी. उस आलमारी में दो हजार रुपये नकदी सहित सोने की एक अंगूठी, सोने का टॉप, चांदी का अमृतबाला, एक जोड़ी चांदी की पायल, पांच साड़ी सहित पीतल के बरतन की चोरी कर ली. वहीं, उनकी मां सुशीला देवी के कमरे में रखे 10 हजार रुपये नकदी सहित गहने आदि की चोरी कर ली. पीड़ित विनय ने बताया कि घटना की जानकारी पाते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. इधर, पीड़ित के बयान पर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version