27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना काल के बाद बड़ी संख्या में बोधगया पहुंचे थाइलैंड श्रद्धालु, महाबोधि मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना

Bihar News: गुरुवार से नॉन शिड्यूल ऑपरेशन के तहत बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंच रहे थाई स्माइल व बैंकॉक एयरलाइंस के विमानों से यहां पहुंच रहे थाई श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे है.

बोधगया. यूं तो अगस्त में श्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं के आगमन से बोधगया के पर्यटन सीजन का आगाज होता रहा है. लेकिन, इस वर्ष श्रीलंका के आर्थिक हालात के कारण श्रीलंकाई श्रद्धालुओं की जगह थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने बोधगया की रौनक बढ़ा दी है. इन दिनों थाई श्रद्धालुओं से बोधगया गुलजार हो रहा है. इस कारण महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाये कारोबारियों की बिक्री भी हो जा रही है.

महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थाई श्रद्धालु

होटलों में भी श्रद्धालु ठहरने लगे है. व इस कारण बोधगया में लंबे समय के बाद एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गयी है. गुरुवार से नॉन शिड्यूल ऑपरेशन के तहत बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंच रहे थाई स्माइल व बैंकॉक एयरलाइंस के विमानों से यहां पहुंच रहे थाई श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे है. और इस कारण मंदिर क्षेत्र में रौनक बढ़ी हुई है. हालांकि, शुक्रवार को बैंकॉक से विमान नहीं पहुंचा, पर शनिवार को दोनों विमानन कंपनियों के विमानों के गया एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना है.

1500 से ज्यादा यात्रियों के भी बोधगया पहुंचने की उम्मीद

दोनों विमानों से 315 यात्रियों के आने की सूचना है. अगले 21 अगस्त तक बैंकॉक से विमानों के आवाजाही करने का शेड्यूल है और इस दौरान 1500 से ज्यादा यात्रियों के भी बोधगया पहुंचने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगस्त में श्रीलंका के श्रद्धालुओं की आवाजाही होती थी, पर इस वर्ष थाई श्रद्धालुओं के आने से चहल-पहल बढ़ने के साथ ही कुछ कारोबार भी हो जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें