26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: घर से भागी युवती को 7 दिनों तक बंधक बनाकर 8 युवकों ने किया दुष्कर्म, बनारस में बेचने की थी तैयारी

Bihar Crime News: बिहार के गया में एक युवती को मां-पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग जाना बेहद महंगा पड़ गया. युवती को गया जंक्शन से महिला ने झांसे में लिया और 7 दिनों तक युवती को बंधक बनाकर 8 युवकों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar crime news: माता-पिता के डांट-फटकार के बाद घर से भाग कर गया जंक्शन पहुंची बाराचट्टी थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय एक युवती को बंधक बना कर सात दिनों तक युवकों ने दुष्कर्म किया. लड़की को वाराणसी में बेचने की तैयारी कर ली गयी. इस दौरान फिर से लड़की को गया जंक्शन लाया गया, जहां से वह बच कर पुलिस को इसकी सूचना दी. इस मामले में तत्परता दिखाते हुए बोधगया थाने की पुलिस ने सूचना के छह घंटे के अंदर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी भी चार आरोपित फरार हैं.

महिला ने झांसे में फंसाया और फिर …

इस घटना के संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दी है कि घर से डांट-फटकार के बाद गया जंक्शन पहुंची युवती को एक अन्य महिला ने अपने विश्वास में लेकर ऑटो से बोधगया पहुंचा दिया. यहां आरोपितों के गिरोह में से एक युवक ने युवती को एक अर्धनिर्मित मकान में रखा. उसके साथ अन्य युवकों ने दुष्कर्म किया.

7 दिनों तक 8 युवकों ने किया दुष्कर्म

इसके बाद उसे वाराणसी ले जाने के दौरान गया जंक्शन पर इसकी जानकारी कोतवाली थाने को लगी और महिला थाने की पुलिस के सहयोग से युवती को बोधगया थाने के हवाले किया गया. वैसे, जानकारी मिली है कि एक आरोपित जो फिलहाल फरार है, उसने युवती को एक आर्धनिर्मित मकान में रखा और आठ युवकों ने युवती के साथ पिछले सात दिनों तक दुष्कर्म किया. युवती के फर्द बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की व इनमें से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में बमबाजी करके दुकानदारों को रंगदारी के लिए धमकाया, इलाके में दहशत का माहौल
4 युवकों की गिरफ्तारी

चार आरोपित व बोधगया तक युवती को पहुंचाने वाली अन्य युवती फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की गिरफ्त में आये युवकों में गया हवाई अड्डा क्षेत्र के राजा कुमार व बोधगया के हर्षित कुमार, शुभम कुमार व जहीर खान उर्फ दीपक शामिल हैं. इन सभी को पुलिस के संरक्षण में रख कर मामले की जांच की जा रही है. उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

पटना जंक्शन पर गिरोह..

गौरतलब है कि सूबे में अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां युवतियों को झांसा देकर लाया जाता है और उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे बेच दिया जाता है. जहानाबाद के मखदुमपुर टेहटा ओपी इलाके से एक नाबालिग लड़की काे अगवा कर हरियाणा में बेचने के मामले में जब गिरफ्तारी पटना जंक्शन के पास से की गयी थी तो कई राज बाहर आए थे. मधुबनी का रहने वाला एक आरोपित पटना जंक्शन के पास पानी बेचता था और लाचार युवतियों को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलता था. पूरा गिरोह इसके साथ काम कर रहा था. गिरोह के आठ सदस्यों को जहानाबाद पुलिस ने पिछले साल जून माह में गिरफ्तार किया था.

लड़कियों को अगवा करके खरीद-बिक्री

लड़कियों को अगवा करके उसकी खरीद-बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा पिछले साल पुलिस ने किया था. जिससे जुड़ी गिरफ्तारी इस साल मई महीने में भी की गयी थी. एक महिला और झोलाछाप डॉक्टर समेत कुल 9 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे.

हैरान करने वाले खुलासे

मखदुमपुर के गांव से बरामद युवती ने पुलिस के सामने हैरान करने वाले खुलासे किए थे. पुलिस को उसने बताया था कि वो किस तरह इस गिरोह के चंगुल में फंस गयी थी. जब उसे पटना जंक्शन से एक महिला के हाथों अगवा कराया गया था. उसके साथ लंबे समय तक गंदे काम किए गए. उसे कई बार गर्भवती किया गया. जब उसे गर्भ ठहर जाता तो गिरफ्तार किया गया झोलाछाप डॉक्टर डॉक्टर गर्भपात भी करा देता था. युवती ने पुलिस को बताया था कि हरियाणा में उसे बेच दिया गया था.

पहले भीआए ऐसे मामले.. पूरा गिरोह करता है काम

पटना पुलिस ने इसी साल एक लड़की को बरामद किया था जिसे राजेंद्रनगर से अगवा किया गया था. लड़की को महज 500 रुपए के लिए अगवा करके देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया था. अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था. पीड़िता मानसिक रूप से बीमार थी. वो खुलकर पुलिस को कुछ नहीं बता सकी लेकिन इशारे में सबकुछ बता दिया था. जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की थी तो पूरे गिरोह का खुलासा हुआ था. भोली-भाली लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें शातिर बस अड्डे पर ले जाता और फिर वहां से किशनगंज भेजा जाता था. परिवार से नाराज होकर भागी लड़कियां इनके निशाने पर रहती थीं. उनसे हमदर्दी जताकर झांसे में लेते और दूसरे जिलों में बेच देते थे. जहां लड़कियों को मार पीटकर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया जाता था. किसी लड़की को एक लाख तो कोई महज 15 से 20 हजार रूपए में बेच दी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें