36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways/IRCTC/Train News : गया-डेहरी-डीडीयू जंक्शन के बीच मेमू ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू

मार्ग में उपर्युक्त दोनों ट्रेनों का कष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर, रफीगंज, देव रोड, जाखिम, बघोई कुसा, फेसर, देवरिया कुरहमा नरेश हाल्ट, अनुग्रह नारायण रोड, चिरैला पौथु, सोननगर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा.

गया. दैनिक यात्रियों सहित स्थानीय स्तर पर कम दूरी की यात्रा करने में आमलोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गया व डेहरी ऑन-सोन के बीच व डेहरी ऑन-सोन व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) के बीच 12 जनवरी से मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

12 जनवरी से गाड़ी संख्या 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व गाड़ी संख्या 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दैनिक परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 03691 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:20 बजे गया जंक्शन से खुलकर 9:30 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03692 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शाम साढ़े छह बजे डेहरी ऑन सोन से खुल कर रात आठ बजकर 50 मिनट पर गया जंक्शन पहुंचेगी.

मार्ग में उपर्युक्त दोनों ट्रेनों का कष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर, रफीगंज, देव रोड, जाखिम, बघोई कुसा, फेसर, देवरिया कुरहमा नरेश हाल्ट, अनुग्रह नारायण रोड, चिरैला पौथु, सोननगर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा. इसके अलावा मंगलवार से ही गाड़ी संख्या 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू)-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दैनिक परिचालन प्रारंभ किया जायेगा.

गाड़ी संख्या 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन डेहरी ऑन सोन से सुबह नाै बजकर 35 मिनट पर खुलकर दाेपहर 12 बजकर 40 मिनट बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से साढ़े तीन बजे चलकर शाम छह बजकर 25 मिनट बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.

मार्ग में उपर्युक्त दोनों ट्रेनों का पहलेजा हॉल्ट, करवंदिया, सासाराम, कुम्हऊ, शिवसागर रोड, खुर्माबाद रोड, कुदरा, पुसौली, मुठानी, भभुआ रोड, दुर्गावती, धनेछा, कर्मनाशा, सैयदराजा, चंदौली मझवार, गंजख्वाजा स्टेशनों पर भी ठहराव होगा.

मंगलवार से गया-डीडीयू रेलखंड पर इन मेमू ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होने से आम यात्रियों को स्थानीय स्तर पर कम दूरी की त्वरित यात्रा करने में काफी सुविधा होगी. ट्रेनों में यात्रा के दौरान काेविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें