चोरी की पांच बाइकें बरामद, आठ गिरफ्तार

बेलागंज थाने की पुलिस ने चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. चोरी के पांच मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 9:47 PM

बेलागंज. बेलागंज थाने की पुलिस ने चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. चोरी के पांच मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सात नाबालिग हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया. सातों नाबालिगों को बाल सुधार गृह में भेजा गया. थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ आपराधिक तत्व बेलागंज बाजार में घूम रहे हैं. उन्हें चिह्नित करने के लिए तत्काल पुलिस अवर निरीक्षक राम बाबू को सशस्त्र बल के साथ भेजा गया. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पुलिसबल को देख भागने लगे. उनका पुलिस टीम ने पीछा किया. इस दौरान मोटरसाइकिल से एक अपराधी कूदकर भागने लगा, उसे पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा. पकड़ाया अपराधी नाबालिग निकला. उससे पूछताछ के दौरान एक-एक कर बड़े चोर रैकेट का उद्भेदन हुआ. उसी की निशानदेही पर अकलबिगहा गांव से एक और आरोपित को चोरी के एक काले रंग की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके उपरांत चोरी की घटना में शामिल अपराधियों की कड़ियां जुड़ते गयीं. पुलिस ने चार बाइकों को बरामद किया. बरामद सभी मोटरसाइकिलों का रंग काला है. ये थाना क्षेत्र के लक्षणबिगहा, अकलबिगहा, बेलाडीह, डरमा पोखर, बेलाडीह चांद बाजीतपुर गांवों से बरामद हुईं. इसी दौरान निशानदेही पर सभी चोर तो पकड़ा गया. लेकिन, चांद बाजीतपुर निवासी मो तौकीर भागने में सफल रहा. इसके घर से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार नाबालिग हैं, सभी को बाल सुधार गृह में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version