गया के माना बिगहा गांव में बेटे की पिटाई से घायल पिता की मौत

कोंच थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के सुरेश पासवान की मौत घायल अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पत्नी शांति देवी ने अपने पुत्र, पुत्रवधू व पोते पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar Print | April 14, 2024 6:52 PM

कोंच. थाना क्षेत्र के माना बिगहा गांव के सुरेश पासवान की मौत घायल अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पत्नी शांति देवी ने अपने पुत्र, पुत्रवधू व पोते पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, माना बिगहा गांव के रहने वाले सुरेश पासवान व उसके पुत्र कमलेश पासवान के बीच बोरिंग करवाने को लेकर विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें पुत्र कमलेश पासवान द्वारा पिता सुरेश पासवान की जमकर पिटाई कर दी गयी. घायल सुरेश पासवान को इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि माना बिगहा गांव के सुरेश पासवान व धनंजय पासवान जो पिता-पुत्र हैं, बोरिंग के पैसे को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल सुरेश पासवान की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पत्नी शांति देवी द्वारा पुत्र कमलेश पासवान, उसकी पत्नी और पुत्र को आरोपित कर आवेदन दिया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version