25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया में 150 करोड़ की लागत से बनेगा किसानों के लिए कॉलेज, किसानों को किया जाएगा प्रशिक्षित

कृषि मंत्री ने बताया कि अब गया जिले में भी किसान संतरे की खेती कर सकेंगे और जो भी किसान संतरे की खेती करना चाहते हैं, उन्हें मुफ़्त में बीज दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गया का तापमान नागपुर के समान है. इस कारण यहां भी संतरे की खेती की जा सकती है.

गया के टनकुपा में करियादपुर के समीप 52 एकड़ जमीन में किसानों के लिए 150 करोड़ की लागत से किसानों के लिए कॉलेज बनाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत कुमार ने कहा कि कॉलेज में प्रत्येक गांव से 700 किसानों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही सभी किसानों को सब्जी व अन्य फसलों के बीज भी मुफ्त में दिये जायेंगे.

गया के किसान कर सकेंगे संतरे की खेती

कृषि मंत्री ने बताया कि अब गया जिले में भी किसान संतरे की खेती कर सकेंगे और जो भी किसान संतरे की खेती करना चाहते हैं, उन्हें मुफ़्त में बीज दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गया का तापमान नागपुर के समान है. इस कारण यहां भी संतरे की खेती की जा सकती है. मंत्री ने एक सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है व पूंजीपतियों के बारे में ही सोचती है .

पूर्व सीएम ने रखी राजबांध की आधारशिला

वहीं दूसरी तरफ गया जिले के तरक्की के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी ने डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित राज बांध का निर्माण कार्य शुरू किया. उन्होंने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर बांध निर्माण कार्य की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बांध के लिए 15.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. इस बांध से सेवरा व झिकटिया पंचायत के 16 गांव लाभान्वित होंगे व करीब 16 गांवों के 1561 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.

Also Read: गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से हो रहा कार्य, नयी बिल्डिंग बनाने का काम हुआ शुरू
जीतन राम मांझी ने मगही में संबोधित किया कार्यक्रम 

कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इस बांध को छह माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए निविदा निकाली गयी थी. जय मां लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मांझी ने मगही में पूरे कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि इस बांध का निर्माण शीघ्र हो. कहा इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ एक कमेटी बनायी जायेगी और उनकी देखरेख में बांध बनने का होगा. इस योजना में 15 करोड़ से अधिक राशि से काम किया जा रहा है. यह अक्टूबर माह तक पूरी की जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=SJuY3Q-pyE8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें