17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस लौटने लगे ‘परदेसी’

गया: होली के बाद गया जंकशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में दूसरे राज्यों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं है. उधर, गया जंकशन के आरक्षण काउंटर पर यात्रियों को वापसी का टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण यात्री जनरल टिकट […]

गया: होली के बाद गया जंकशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में दूसरे राज्यों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं है. उधर, गया जंकशन के आरक्षण काउंटर पर यात्रियों को वापसी का टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण यात्री जनरल टिकट पर यात्र करने को मजबूर हैं. इससे जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर यात्रियों को लंबी कतार दिख रही है.

12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, 22805 भुवनेश्वर नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस, 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस,12301 कोलकता राजधानी एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में कंफर्म आरक्षण टिकट नहीं मिल रहा है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की भीड़ पोर्टिको व वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म नंबर एक, स्टेशन परिसर, पूछताछ काउंटर समेत अन्य जगहों पर दिख रही है.

जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. ट्रेनों में जवानों द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. जंकशन के दोनों प्रवेश द्वार पर जवानों द्वारा आने-जाने वाले यात्रियों व उनके सामानों का तलाशी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें