गया: राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन दक्षिण बिहार की बैठक बुद्धा फाउंडेशन के कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी संयोजक कौशलेंद्र नारायण ने की. इस दौरान स्वाभिमान आंदोलन के स्थापना दिवस पांच जून को व्यवस्था परिवर्तन को लेकर गया के आजाद पार्क से शंखनाद करने की घोषणा की गयी.
बताया गया कि इसका शुभारंभ व विचारक केएन गोविंदाचार्य करेंगे. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहेंगे. श्री नारायण ने बताया कि आमसभा को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियां बनायी गयी हैं. इसमें कौशलेंद्र नारायण को संयोजक, संजय वर्णवाल व अजय शर्मा को सह संयोजक, सुनील बंबइया व बिगन राउत को संपर्क प्रमुख तथा संतोष पाठक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
केंद्रीय समिति में डॉ गिरजा शंकर, गोवर्धन प्रसाद सदय, अखौरी निरंजन, उदय कुमार वर्मा, डॉ श्री प्रकाश, डॉ अरुण कुमार, कौशलेंद्र उर्फ पिंटू, प्रेम कुमार, सुरेश प्रसाद, प्रो दिनेश सिंह, शशि भूषण सिंह, कृष्णा प्रसाद, मिथिलेश शर्मा, मुन्ना मेहता के नाम शामिल हैं.