गया: मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल के पीछे हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने रुकवा दिया है. यह कार्रवाई कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत पर हुई है. प्राचार्य ने डीएम, सदर एसडीओ, नगर प्रखंड के अंचलाधिकारी व मगध मेडिकल थाने को लिखित में सूचना देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. कॉलेज की जमीन पर उक्त व्यक्ति ने चहारदीवारी तक बना ली है.
इधर, अवैध निर्माण कराने वाले व्यक्ति की हिम्मत को देख कर दूसरे लोग आश्चर्यचकित हैं. उनका कहना है कि अवैध निर्माण कराने वाले उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो वह अपनी योजना में सफल हो सकता है. बाद में इस अतिक्रमण को हटाना अस्पताल व जिला प्रशासन दोनों के लिए कड़ी चुनौती होगा.
गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश दिया है. कई चरणों में अभियान चला कर मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बड़े भू-भाग को अतिक्रमणमुक्त कराया जा चुका है. वहीं, अवैध निर्माण को लेकर विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा बनाम बिहार सरकार का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है.