10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच थानों में नये थानाध्यक्ष

गया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है. दूसरे जिले स्थानांतरित होकर गया जिला आये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. सिविल लाइंस, मुफस्सिल, वजीरगंज, इमामगंज व बाराचट्टी थानों की कमान नये इंस्पेक्टरों को सौंपी गयी है. साथ ही टिकारी, बोधगया व रामपुर सर्किल में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की […]

गया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है. दूसरे जिले स्थानांतरित होकर गया जिला आये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. सिविल लाइंस, मुफस्सिल, वजीरगंज, इमामगंज व बाराचट्टी थानों की कमान नये इंस्पेक्टरों को सौंपी गयी है. साथ ही टिकारी, बोधगया व रामपुर सर्किल में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की गयी है.

दो इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग एसएसपी कार्यालय स्थित चुनाव कोषांग में किया गया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को सिविल लाइंस, इंस्पेक्टर मनोज मोहन को बाराचट्टी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को इमामगंज व वजीरगंज के थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को मुफस्सिल थाने की कमान दी गयी है. वहीं, पुलिस लाइंस में पदस्थापना का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह को वजीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

तीन सर्किल में नये इंस्पेक्टर: एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर शकील अहमद खां को टिकारी, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह को बोधगया व इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को रामपुर सर्किल की कमान सौंपी गयी है. इसके अलावा इंस्पेक्टर हरेंद्र नाथ पांडेय व इंस्पेक्टर विनोद कुमार को चुनाव कोषांग में, श्रीराम सिंह को डीसीबी प्रभारी, इंस्पेक्टर दीपक लाल को यातायात प्रभारी व सब इंस्पेक्टर सिंह को यातायात में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें