गया: सड़कों के किनारे अवैध रूप से ईंट, बालू, गिट्टी व अन्य मकान निर्माण की सामग्री रखने वालों के खिलाफ निगम एक दिन कार्रवाई करने के बाद शांत हो गया. इसी महीने में आठ तारीख को निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए गोल पत्थर व गुरुद्वारा रोड इलाके के कई जगहों से भवन निर्माण की सामग्री जब्त की गयी थी. इस तरह की कार्रवाई अन्य इलाके में भी होनी थी. लेकिन निगम की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
शहर के कई इलाकों में भवन सामग्रियों को गिरा कर सड़क अतिक्रमण जारी है. ऐसे में सिर्फ एक दिन कार्रवाई कर निगम क्या साबित करना चाहता है यह बड़ा प्रश्न है? सिर्फ एक ही दिन कार्रवाई क्यों? क्या वह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति थी ?
कई इलाकों में है ऐसी स्थिति
शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों में यह स्थिति आम बात है. मकान बनाने वाले लोग बड़े ही आराम से सड़क पर सामग्री रखवा देते हैं. इस वजह से सड़क जाम हो जाता है. सबसे अधिक समस्या गिट्टी और बालू को लेकर होती है क्यों कि ये पूरे सड़क पर फैल जाते हैं. इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि राहगीरों द्वारा विरोध जताने पर भवन मालिक उनसे उलझ जाते हैं. कई दिनों तक सड़कों पर पड़े ये सामग्री निगम की व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिह्न् है.
जल्द शुरू होगा काम
अधिकारी जल्द ही कार्रवाई शुरू करने की बात कर रहे हैं. इस मामले में पूछे जाने पर सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि विभाग के अन्य कुछ कार्यो के कारण ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.