बोधगया: गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर अमवां गांव के समीप रविवार की रात हमारा पेट्रोल पंप को लूटने आये अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर थे. पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से इसका खुलासा हुआ.
पंप के संचालक बबलू प्रसाद ने बताया कि पंप के नोजल व अन्य क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखने के बाद यह पता चला है कि शाम करीब सवा सात बजे पंप के सामने सड़क पर दो बाइक रुकी. दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे.
चार लोग बाइक से उतर कर पंप की ओर बढ़े व एक बाइक लेकर गया व दूसरा बाइक लेकर बोधगया की ओर चला गया. इस बीच, लुटेरों ने नोजल मैन को कब्जे में लेते हुए केबिन में प्रवेश किया. दो अपराधी बाहर खड़े थे व दो ने अंदर जाकर लूटपाट की. इसके बाद चारों अपराधी पंप के सामने नदी में भाग गये. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिये गये हैं. पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.