मानपुर : मुफस्सिल थाने के सिकहर गांव स्थित भुईयां टोली मुहल्ले में शनिवार की शाम भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में सूरज मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया.
मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुदरी शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति चिंताजनक है. घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.