गया : सरकार के साथ वेतन समझौता नहीं होने, बैंकों के निजीकरण व बाजारीकरण के विरोध में सोमवार व मंगलवार को सरकारी बैंकों के कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान दो दिनों दिन तक बैंकों में ताले लटके रहेंगे. हालांकि उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर बैंकों की एटीएम में पर्याप्त मात्र में रुपये डाले गये हैं.
भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम चैनल मैनेजर रंधीर कुमार ने बताया कि एसबीआइ के गया व बोधगया की 45 एटीएम में क्षमता के अनुसार 23-23 लाख डाल दिये गये हैं, ताकि ग्राहकों को असुविधा नहीं हो. उन्होंने बताया कि गया व जहानाबाद जिलों में एसबीआइ की कुल 104 एटीएम हैं. इन सभी में क्षमतानुसार रुपये डाले गये हैं. इसी तरह अन्य बैंकों की एटीएम में भी रुपये डाले जाने की जानकारी मिली है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह 10.30 बजे सभी शाखाओं के पास बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे. इसके बाद पूर्वाह्न् 11 बजे बैंक शाखाओं से निकल कर कर्मचारी व अधिकारी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव संजय कुमार सिन्हा, एसबीआइ अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव नंद कुमार पाठक, उपाध्यक्ष दीपक आनंद, संघ के उपाध्यक्ष (पटना मंडल) अजीत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं स्वीकार किये जाने के बाद उनके समक्ष अब विरोध करने का यही संवैधानिक तरीका बचा हुआ है. अगर वेतन समझौता व बैंकों का बाजारीकरण नहीं रोका गया, तो आंदोलन किया जायेगा.