गया: गया शहर में अपराधियों का तांडव जारी है. व्यवसायियों के बाद अब अपराधियों के शिकार इंजीनियर व अन्य लोग भी बन रहे हैं. गया रेलवे स्टेशन से रिक्शा पर सवार होकर राजेंद्र आश्रम जा रहे रेलवे के जूनियर इंजीनियर रवि कुमार व एक संस्थान के डायरेक्टर विक्रांत कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने स्वराजपुरी रोड में सोने का लॉकेट, दो मोबाइल व 15 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को लेकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सोहसराय के धर्मशाला के पास रहनेवाले श्रीचंद्र प्रसाद के बेटे विक्रांत कुमार गया शहर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राजेंद्र आश्रम स्थित विजय प्रसाद के मकान में किराये पर रहते हैं. वह सिविल लाइंस थाना के सामने स्थित बिल्डिंग में डाटा एक्सपोर्ट टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्थान के डायरेक्टर हैं.
तीन जनवरी को वह अपने दोस्त रेलवे के जूनियर इंजीनियर रवि कुमार के साथ दून एक्सप्रेस से गया रेलवे स्टेशन पर उतारे और रिक्शा से राजेंद्र आश्रम जा रहे थे. स्वराजपुरी रोड में भारत सेवाश्रम व पेट्रोल पंप के सामने पांच अपराधियों ने उनसे 10 हजार रुपये, करीब 50 हजार रुपये के सोने का लॉकेट व एक मोबाइल फोन तथा उनके दोस्त जूनियर इंजीनियर से पांच हजार रुपये व एक महंगा मोबाइल फोन लूट लिये. इसके बाद उन्हें धमकी देकर सभी अपराधी पार्वती शो रूम के बगल की गली से भाग निकले.
उन्होंने बताया कि घटना के समय थोड़ी दूरी पर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम कुछ ट्रकों को रोक कर ड्राइवर से बहस कर रहे थे. उन्होंने दौड़ते हुए पुलिस के गश्ती दल के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी, लेकिन तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे.