23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के खिलाफ कांग्रेसी मुखर

गया: कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु ने की. प्रदर्शन के बाद 11 सूत्री ज्ञापन राज्यपाल के नाम निगम आयुक्त को सौंपा गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम, गया […]

गया: कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु ने की. प्रदर्शन के बाद 11 सूत्री ज्ञापन राज्यपाल के नाम निगम आयुक्त को सौंपा गया.

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम, गया विगत कई महीनों से बिना मेयर व डिप्टी मेयर के चल रहा है. निगम बोर्ड की बैठक भी नहीं हो रही है. शहर के 53 वार्डो में नियमित साफ-सफाई नहीं होने, होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, परती जमीन के लिए नया टैक्स, फुटपाथी दुकानदारों व ठेलावालों से नाजायज वसूली, विकास कार्यो में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि से शहरवासी त्रस्त हैं.

नगर निगम 1983 से सिर्फ कागजों में गया शहर के चहुंमुखी विकास की योजना बनाते आ रहा है. योजनाओं को धरातल पर उतारने में न तो नगर निगम और न ही राज्य सरकार प्रयास द्वारा प्रयास किया जा रहा है. पेयजल आपूर्ति की सुविधा अब तक पूरे शहर के लोगों को नहीं मिली. कई मुहल्लों के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर के ठोकर खा रहे हैं. सभा को पूर्व विधायक मो खान अली, जिला समन्वयक प्रियरंजन डिंपल, युगल किशोर शर्मा, सत्य नारायण, दामोदर गोस्वामी, बाबू लाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, डीएनपी शर्मा, धर्मेद्र कुमार निराला, मदीना खातून, राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, युवा कांग्रेस गया विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष कुंदन कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, अजय सिंह, मंटू सिंह भवानी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें