23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने पर बल

गया: यूएन वीमेन व जन जागरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक राम किशोर, सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी आरवी सिंह, किशोर न्याय परिषद के सदस्य सुनील कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य शिवदत्त […]

गया: यूएन वीमेन व जन जागरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक राम किशोर, सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी आरवी सिंह, किशोर न्याय परिषद के सदस्य सुनील कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य शिवदत्त कुमार, युगांडा के प्रतिनिधि मि फरेड, सेवानिवृत्त उपसमाहर्ता नंद किशोर ठाकुर व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिं ग यूनिट के एसआइ अनुज कुमार ने किया.

इस अवसर पर परियोजना समन्वयक उदय सिंह ने मानव तस्करी को रोकने के लिए किये गये कार्य विशेषकर वजीरगंज प्रखंड के जमुआवां पंचायत के अंतर्गत सभी गांवों में एंटी ट्रैफिकिंग विजलेंस कमेटी द्वारा किये गये कार्य को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के किशोर न्याय परिषद द्वारा किये गये कार्य के बारे में बताया व मानव तस्करी रोकने के लिए महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने पर बल दिया. बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री कुमार ने बताया कि उम्र निर्धारण में समिति द्वारा बच्चों को मेडिकल वार्ड में प्रस्तुत करना होगा.

जिला उद्योग केंद्र के ब्रजेश कुमार ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए गांव-गांव में छोटे छोटे लघु उद्योग चलाने पर बल दिया. युगांडा के प्रतिनिधि मि फरेड ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आना होगा. कार्यशाला में सुबोध कुमार, सरपंच मिथिलेश शर्मा, जन जागरण के शोभा देवी व इंदू देवी, महिला विकास निगम के प्रबंधक मनोज कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें