* वेरीफिकेशन सेल बनने पर वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने जतायी प्रसन्नता
गया : वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वेरिफिकेशन सेल के गठन पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रसन्नता जतायी है.
इस संबंध में कुलसचिव को मानव संसाधन विकास विभाग के विशेष सचिव संजीवनी सिन्हा ने पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की शिकायत सरकार तक नहीं पहुंच पाती. इसके लिए अब अलग से वेरिफिकेशन सेल बनायी गयी है.
इस सेल के पास कॉलेज को संबंधन कब मिला और शिक्षकों व कर्मचारियों के कितने-कितने पद सृजित हैं से लेकर किस पद पर कौन-कौन लोग कब से काम कर रहें हैं, सारी जानकारी रहेगी. इससे अब कॉलेजकर्मियों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि, इसमें वित्त रहित कॉलेजों के सचिव की मनमानी नहीं सल सकेगी.
उन पर सरकार नकेल कस सकेगी. प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में डॉ मुनि किशोर सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ स्वराज्य बिहारी सिंह, अशोक कुमार आदि के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 1985 में जब दर्जनों कॉलेज अंगीभूत किये गये थे, उन दिनों बहुत विभागों के न तो संबंधन मिले थे और न पद ही सृजित थे.
इस कारण कॉलेज के अंगीभूत होने के कई वर्षो तक शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया. लेकिन, बाद में जिन विषयों का संबंधन नहीं था और जिनके पद सृजित नहीं थे, उनके वेतन का भुगतान बंद कर दिया गया.