21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

गया: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों का तीन दिवसीय फैशन शो व फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ. पहले दिन प्री नर्सरी व नर्सरी के बच्चों ने बहुरंगी कपड़े पहन कर रैंप पर समा बांध दिया. प्रतियोगिता में नर्सरी के बच्चे तीन श्रेणियों वाले काटरून कैरेक्टर में छोटा भीम, सुपरमैन, स्पाइडरमैन, ही-मैन, […]

गया: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों का तीन दिवसीय फैशन शो व फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ. पहले दिन प्री नर्सरी व नर्सरी के बच्चों ने बहुरंगी कपड़े पहन कर रैंप पर समा बांध दिया.

प्रतियोगिता में नर्सरी के बच्चे तीन श्रेणियों वाले काटरून कैरेक्टर में छोटा भीम, सुपरमैन, स्पाइडरमैन, ही-मैन, डोनाल्ड डक व फ्लावर श्रेणी में बच्चे सन फ्लावर, गुलाब के साथ ही फ्रुट्स एंड वेजिटेबल श्रेणी में भी बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आलोक कुमार गुप्ता व डॉ कमलानंद झा मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इतने कम समय में बच्चों को जो माहौल दिया, वह कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. प्रतियोगिता के बाद काटरून कैरेक्टर में नूपुर मिश्र पहले, मयंक राज दूसरे व आदर्श तीसरे स्थान पर रहे. इसमें सूरज, ऋषभ, अनिमेश, अक्षय, अयन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. फ्लावर श्रेणी में दीक्षा पहले, अयाज अरशद दूसरे व अनुष्का व ललित तीसरे पर रहे.

इसमें अमन परवेज, रिमिषा, अनामिका, सताक्षी, आशी नूपुर को सांत्वना पुरस्कार मिला. फ्रुट्स एंड वेजिटेबल श्रेणी में रिशु को पहला, अंशु को दूसरा व आरुषि को तीसरा पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता के लिए प्रेषी, काव्या व आदित्य को सांत्वना पुरस्कार मिला. फैशन शो में कंटेपररी श्रेणी में अदित्री चौहान, फंकी श्रेणी में माही प्रीयाल, फॉर्मल श्रेणी में हंजाला अनवर व एथनिक श्रेणी में सनार्या कुमारी को पुरस्कार दिये गये. इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया. मंच का संचालन शिक्षिका उर्मि व मोनिका कुमारी ने किया. धन्यवाद प्राइमरी विंग के इंचार्ज सोमा सेन गुप्ता ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें