गया: पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) डॉ केएल दास ने मंगलवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने जंकशन पर साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं पर स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की.
सीएमडी ने जंकशन के सकरुलेटिंग एरिया, सभी प्लेटफॉर्मो, रेलवे ट्रैक, शौचालय, नाली-नालों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल में आउटडोर व इनडोर, मेडिसिन विभाग समेत वार्डो में मरीजों से मिल कर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएमएस डॉ आरसी लोहानी, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ वीवी सिंह, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
एक्स-रे के लिए बनेगी नयी लैब : सीएमडी ने रेलवे हॉस्पिटल के अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ बैठक की.इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई करने को कहा. उन्होंने गया जंकशन के बाहरी परिसर में चहारदीवारी करने की जरूरत बतायी. बैठक में अधिकारियों ने अस्पताल में पैथोलॉजिकल टेक्नीशियन की बहाली की मांग की. इस पर सीएमडी ने प्रस्ताव देने को कहा. उन्होंने कहा कि एक्स-रे के लिए नयी लैब बनायी जायेगी. बैठक में सीएमएस, चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉ डीके सहाय, डॉ केके चौरसिया, डॉ एन कुमार आदि मौजूद थे.
मिला ग्रुप अवार्ड : रेलवे हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान चीफ मेडिकल डायरेक्टर एक्सिडेंटल मेडिकल वैन की स्थिति देख कर खुश हुए. उन्होंने मेडिकल वैन के डॉक्टर व स्टॉफ को दो हजार रुपये का ग्रुप अवार्ड दिया.