बोधगया: राज्य व विश्वविद्यालय स्तरीय लंबित मांगों के समर्थन में सूबे के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आगामी 11 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) मुख्यालय पर 44 अंगीभूत कॉलेजों के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
कॉलेजकर्मी विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए प्रशासकीय भवन तक पहुंचे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के मंत्री राजनंदन सिंह ने बताया कि सूबे के 250 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों पर अडिग हैं. अगर मांगों का पूरा नहीं किया जाता है, तो 11 फरवरी से कॉलेजकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. प्रदर्शन के बाद महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो नंदजी कुमार से मिला तथा ज्ञापन सौंपा.
कुलपति ने भरोसा दिलाया कि राज्य स्तरीय मांगों की सूची सरकार को भेजा जायेगी एवं विश्वविद्यालय स्तर की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के अभिमन्यु प्रसाद सिंह, अनिल कुमार शर्मा, राजनंदन सिंह, खलील अहमद ओलाई, विद्या भूषण, राजेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, देवनंदन नारायण सिंह सहित सभी जिलाध्यक्षों ने किया.