गया: शहर की साफ सफाई में तेजी और सुधार लाने के आदेश के बाद नगर आयुक्त रामविलास पासवान ने निगम के अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जारी पत्र में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि प्राय : यह मामला सामने आ रहा है कि निगम कर्मचारी आवंटित कार्यो को ससमय पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
इसकी वजह से कई काम पेंडिंग हो रहे हैं. उन्होंने सभी अभियंताओं, क्षेत्रीय कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों को कार्य अवधि के दौरान अपने संबंधित विभाग और क्षेत्र में ही रहने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यअवधि के दौरान गायब पाये जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी.
श्री पासवान ने सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को डायरी मेंटेन करने को कहा है. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि कर्मचारी हर रोज अपने सभी कार्यो का ब्योरा डायरी में लिखेंगे, जिसकी जांच भी होगी. इसके साथ ही टैक्स कलेक्टर भी हर रोज के लक्ष्य और वसूली का हिसाब लिखित रूपसे रखेंगे.