गया: वित्तीय वर्ष 2013-14 में नगर निगम को शहर के बाजारों से 37 लाख रुपये राजस्व वसूलना है. विभागीय जानकारी के अनुसार, निगम ने अब तक 20 लाख की वसूली की है, जबकि वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में महज दो माह शेष हैं. ऐसे में निगम ने वसूली तेज कर दिया है. दो माह में निगम को 17 लाख रुपये वसूलने हैं.
हर रोज पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंच रही है. मंगलवार से ही निगम की टीम दुकानदारों से किराया वसूलने में लगी है. बुधवार को टावर चौक और केपी रोड इलाके की दुकानों से वसूली की गयी. इस दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को बकाया पैसे का जल्द भुगतान करने को कहा. साथ ही, समय मांगने वाले दुकानदारों को तय वक्त में पैसे नहीं देने पर दुकानों को सील करने की भी बात कही.
पूरे साल क्यों नहीं होती वसूली: वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में महज दो माह रह गये हैं. ऐसे में निगम के सामने 17 लाख रुपये वसूलना बड़ी चुनौती है. लेकिन, सवाल है कि जो कवायद अंतिम महीनों में शुरू हुई है वह पूरे साल क्यों नहीं होती. विभागीय आंकड़े को देखें तो मार्केट में निगम के लाखों रुपये बकाया है.