गया: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे किताबों की रोशनी संकल्प के साथ चार फरवरी से 16 फरवरी तक गया के गांधी मैदान में मगध बुक फेयर के तत्वावधान में पुस्तक मेला लगाया जायेगा.
इस मेले में 10 महोत्सव का आयोजन होगा, जिनमें बाल महोत्सव, नारी महोत्सव, संगीत महोत्सव, नाटक महोत्सव, फिल्म महोत्सव, कविता महोत्सव, खेल महोत्सव, ज्ञान महोत्सव, बसंत महोत्सव व युवा महोत्सव शामिल होंगे. मगध पुस्तक मेले के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि लगातार तीसरी बार गया के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे पुस्तक मेले में राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशकों व पुस्तक वितरकों के स्टॉल रहेंगे.
विभिन्न महोत्सवों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पुस्तकों के प्रति लोगों की रुचि जागे. पुस्तक मेले में भव्य व खूबसूरत पंडाल बनाये जायेंगे. आधुनिक लाइट व साउंड सिस्टम होगा. रंगमंच पर हर रोज दोपहर 12 बजे से रात के नौ बजे तक अलग-अलग महोत्सव के कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. छह फरवरी से मेले में युवा समागम भी होगा.