गया: सोमवार की रात 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे. परिसदन में मुख्यमंत्री का विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह व जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं से जिले के विकास के बारे में जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे रांची में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेकर लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं मंगलवार की सुबह पुन: आने की बात कही है. विधान पार्षद ने बताया कि मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को हवाई मार्ग से रांची गये थे. रात में मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से हजारीबाग, बरही होते हुए गया पहुंचे. रात में मुख्यमंत्री शहर स्थित परिसदन पहुंचे. इनकी सुरक्षा को लेकर एसएसपी गणोश कुमार, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सोमवार को पूरे दिन व्यस्त रहें. साथ ही बाराचट्टी, डोभी, मगध विश्वविद्यालय, मगध मेडिकल, रामपुर, सिविल लाइंस सहित अन्य थानाध्यक्षों को अलग-अलग स्थान पर तैनात किया गया था.