18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसा नाली का पानी

मानपुर: नगर निगम वार्ड 49 में न्यू मदरसा स्थित मुहल्ले में सफाई के अभाव में नाले का पानी गली में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों में नगर निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय पेहानी मुहल्ला निवासी मो ताबिस मो खालीद, मो नेयाज अहमद, मो भोली व मो सावान ने प्रभात खबर […]

मानपुर: नगर निगम वार्ड 49 में न्यू मदरसा स्थित मुहल्ले में सफाई के अभाव में नाले का पानी गली में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों में नगर निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है.

स्थानीय पेहानी मुहल्ला निवासी मो ताबिस मो खालीद, मो नेयाज अहमद, मो भोली व मो सावान ने प्रभात खबर ने बताया कि नाले की सफाई नियमित नहीं होने से सड़कों व गलियों में पानी घुस रहा है. गंदगी के चलते मचछरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है. मसजिद आने में लोगों को परेशानी हो रही है.

सफाई कराने की गुहार कई बार पार्षद से लगायी गयी. लेकिन, कुछ नहीं हुआ. इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद पटवा ने दूरभाष पर बताया कि हमारे वार्ड में नियमित सफाई होती है. तत्काल नगर निगम के मजदूरों का सरदार दूसरी जगह सफाई में व्यस्त है. इससे हल्का कचरा सड़क पर आ गया होगा. कचरे को जल्द साफ करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें