गया: डेल्हा के खरखुरा मुहल्ले के सब्जी कारोबारी संजय प्रसाद की हत्या के विरोध में 13 जनवरी को डेल्हा बाजार में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों में से 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसके विरोध में गुरुवार को डेल्हा इलाके के सैकड़ों लोगों ने तख्तियां लेकर खरखुरा मुहल्ले में जुटे. इसके बाद जुलूस निकाल कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. खरखुरा से निकला जुलूस डेल्हा के पुराना थाना मोड़, ओवरब्रिज, मिर्जा गालिब कॉलेज, राय काशीनाथ मोड़, गया व्यवहार न्यायालय होते समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.
मौके पर मौजूद भाजयुमो के राजीव कुमार कन्हैया व धीरेंद्र कुमार ने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. शहर में हर दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, पुलिस पदाधिकारी चैन की बांसुरी बजा रहे हैं. अगर यही स्थिति रह गयी तो शहर में अपराधियों को बोलबाला हो जायेगा. इस सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की मांग की. इस पर सिटी डीएसपी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
‘प्रदर्शन करना गुनाह है, तो बांट
दें चूड़ियां’ : भाजपा नेताओं ने कटाक्ष किया कि जिस मुहल्ले में हत्या हो जाये, वहां के पुरुषों में पुलिस पदाधिकारी बीच चूड़ियां बांट दें, ताकि वे अपराधियों का तांडव घर में बैठ कर चुपचाप देख सकें और किसी प्रकार का विरोध नहीं करें. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा निदरेष लोगों पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण संजय हत्याकांड है. संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर 13 जनवरी को डेल्हा में प्रदर्शन किया गया, तब नगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पीड़ित परिजन को 20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया. लेकिन, इस प्रदर्शन के बाद 14 लोगों पर डेल्हा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. यह कैसा न्याय है. इस प्रदर्शन में अश्विनी कुमार मेहता, अनुज कुमार, रेखा देवी, कन्हैया प्रसाद, रीना सिंह, मनोज कुमार, सूर्यदेव महतो, गोपाल प्रसाद, अजय कुमार, मीना देवी, राजेश कुमार, गोविंद कुमार, उमा शंकर प्रसाद, पप्पू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, रामानंद कुमार, यमुना प्रसाद, परमानंद कुशवाहा, बैजनाथ कुमार, महेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार वर्मा, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, गोविंद कुमार, शिव कुमार, सुरेश महतो, बिरजू कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.